उलेला में दिव्यांग शिविर आयोजित, 200 से अधिक दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

उलेला में दिव्यांग शिविर आयोजित, 200 से अधिक दिव्यांगजन हुए लाभान्वित
X



जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र के उल्लेला गांव में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा, विकास अधिकारी सीताराम मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शिविर में जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड की टीमों द्वारा दिव्यांगजन की जांच कर यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। शिविर में लगभग 200 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। वहीं 50 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए। साथ ही 20 ट्राई साइकिल, 4 व्हील चेयर तथा 2 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें आवश्यक सहायता उपकरण उपलब्ध कराना रहा। ग्रामीणों ने इस शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

इस दौरान ब्लॉक स्तर से विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें डॉ. अशोक जाट (बीसीएमओ), डॉ. महेश कुमार, डॉ. रोहिताश (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. नाजनीन (चिकित्सा अधिकारी), बीपीओ रामजस मीणा, एमपीडब्ल्यू खेमराज और कैलाश सहित चिकित्सा विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल थे।

Tags

Next Story