दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला, 4 दर्जन लोग घायल

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) नगदी नदी स्थित श्मशान घाट पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 40 से 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को भीलवाड़ा रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, नगर निवासी रामेश्वरलाल वैष्णव के अंतिम संस्कार के लिए परिजन और अन्य लोग श्मशान घाट पहुंचे थे। दाह संस्कार के दौरान उठे धुएं के कारण पास के पेड़ पर लगी मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों के अनुसार, श्मशान घाट के आसपास लगे पेड़ों पर मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं, जिससे पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इन छत्तों को हटाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।