जहाजपुर क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास संस्थान भीलवाड़ा द्वारा माननीय सांसद महोदय का किया सम्मान

जहाजपुर क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास संस्थान भीलवाड़ा द्वारा माननीय सांसद महोदय का किया सम्मान
X

जहाजपुर क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास संस्थान भीलवाड़ा के समस्त सदस्यों द्वारा आज दिनांक 22.06.2025 को माननीय लोकप्रिय सांसद श्रीमान दामोदर अग्रवाल जी का सम्मान समारोह गौतम आश्रम सुभाष नगर भीलवाड़ा में आयोजित किया गया , सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सांसद महोदय श्री दामोदर जी अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कौशल किशोर शर्मा प्रधान पंचायत समिति जहाजपुर द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि श्री बृज राज कृष्ण उपाध्याय, डॉ. कल्पना शर्मा,श्री नंद लाल जी सुवाल, श्री रतन लाल जी डीडवानिया, श्री कांत जी व्यास (SDM बनेड़ा) उपस्थित थे l संस्थान के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का माला साफा और अपर्णा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया l संस्थान के अध्यक्ष श्री सुरेश जोशी ने संस्थान द्वारा उत्कर्ष कार्य समाज को एक जुट बनाए रखने आगामी भविष्य के कार्यों पर प्रकाश डाला माननीय सांसद जी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे उत्कर्ष कार्य जन प्रतिनिधि के रूप में विकास कार्य में अमुक परिवर्तन जहाजपुर क्षेत्र के विकास कार्य आदि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया l अंत में सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद श्री प्रभाकर शर्मा द्वारा किया गया l संस्थान के सदस्यों में श्री रामपाल शर्मा (संस्थान संरक्षक), श्री मनोहर कृष्ण चौबे, , श्री कांति चंद व्यास, श्री संजय भुवालिया , श्री उमेश पत्रिया, श्री आनंद स्वरूप पत्रिया, श्री सत्यदेव पत्रिया, श्री संजय पंचोली, श्री श्याम सुंदर पत्रिया, श्री अशोक काटिया, श्री राकेश त्रिपाठी, श्री आलोक पंचोली, श्री देवराज सुल्तानिया, श्री कांति चंद्र पंचोली श्री अभय भुवालिया, श्रीमती सरोज जोशी, श्रीमती अनिता जोशी, श्रीमती इंद्रा आदि उपस्थित थे l सभा का सफल संचालन श्री जगदीश शर्मा द्वारा किया गया l

Tags

Next Story