जहाजपुर विधायक मीणा कल रहेंगे व्यस्त दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) विधायक गोपीचंद मीणा कल 24 अगस्त को क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सुबह 7 बजे विधायक मीणा भरणी में रामकुमार धाकड़ के निवास पर आयोजित शौक सभा बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे वे रासेड़ में बिरदी चन्द्र मीणा (पूर्व सरपंच) के यहाँ आयोजित शौक सभा बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत सुबह 9 बजे विधायक गाडरी खैड़ा में जन सुनवाई करेंगे। वहीं, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वे जहाजपुर पंचायत समिति कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे।
कार्यक्रम के तहत दोपहर 12:30 बजे सीएससी खजूरीं में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे शक्करगढ़ (हनुमंत धाम) में महंत दीपक पूरी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित परदेश्वर महादेव जी के जलाभिषेक में सम्मिलित होंगे।
अंत में दोपहर 2:30 बजे विधायक मीणा भाव का गुढ़ा में दूध डेयरी बोनस वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विधायक मीणा ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहभागिता निभाएं।
