माली समाज ने धूमधाम से मनाई शीतला सप्तमी, होली खेलकर दी शुभकामनाएं

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब ) माली समाज ने आज परंपरागत हर्षोल्लास के साथ शीतला सप्तमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मंदिर चौक पर एकत्र होकर होली खेली और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
समाज के वरिष्ठ जनों और युवाओं ने मिलकर रंगों के त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया। मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से गुलाल उड़ाकर खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर गुड़ का वितरण भी किया गया, जिससे समाज के सभी वर्गों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
समाज के पदाधिकारियों ने इस आयोजन को समाज की एकजुटता और संस्कृति को सहेजने का जरिया बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को मजबूत करने और भाईचारे को बढ़ाने का काम करते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए और उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार शीतला सप्तमी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।