विधायक 9 अक्टूबर को करेंगे कई विकास कार्यों का शिलान्यास

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) जहाजपुर–कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला के तहत विधायक 9 अक्टूबर 2025 को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इस दौरान वे सड़कों के शिलान्यास और जनसुनवाई कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे।

विधायक के साथ क्षेत्र के सभी मंडलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम क्रम इस प्रकार रहेगा

तस्वारियां से बावड़ी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बावड़ी प्रातः 10:00 बजे, ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम ठिटोड़ी 11:30 बजे, भवानीपुरा बस स्टैंड से भीलों का झोपड़ा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भवानीपुरा (ग्राम पंचायत सरसियां) दोपहर 12:30 बजे, फत्ता का खेड़ा से छूर के देवनारायण तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास फत्ता का खेड़ा (ग्राम पंचायत खजूरी) दोपहर 2:00 बजे, हंसेड़ा से NH-134 तक (वाया बलाई का झोपड़ा) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हंसेड़ा (ग्राम पंचायत भगुनगर) दोपहर 3:30 बजे, भीमपुरा से केसरपुरा (वाया बाग की झुपड़िया) तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बाग की झुपड़िया (ग्राम पंचायत बांकरा) सायं 5:30 बजे


Next Story