राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन चला स्वच्छता अभियान

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गोद लिए गए गांव जालमपुरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज बुधवार को महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का कार्य किया। एनएसएस प्रभारी विष्णु कुमार सोनी के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं गांव जालमपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने गलियों, सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य स्थलों की सफाई की। इस अभियान में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वयंसेवकों का सहयोग किया। सभी ने पूर्ण मनोयोग से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता अभियान के पश्चात छात्र-छात्राओं को भोजन कराया गया तथा शिविर के तीसरे दिन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई।
