जहाजपुर की 14 छात्राओं को स्कूटी वितरित

जहाजपुर की 14 छात्राओं को स्कूटी वितरित
X

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी काली बाई भील स्कूटी योजना के तहत आज राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर की सत्र 2023-24 की 14 छात्राओं को राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में स्कूटी वितरित की गई।

प्राचार्य सहायक विष्णु सोनी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित कर उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना है। कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्राएं एवं उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने सरकार की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर प्रकाश डाला और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Tags

Next Story