जहाजपुर कॉलेज में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और एआई पर दोहरा ज्ञान

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय में आज NSS के एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को दो महत्वपूर्ण विषयों—सड़क सुरक्षा और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का अनोखा संगम प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शिखा जगरवाल ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जहाजपुर थाने से यातायात प्रभारी कांस्टेबल ममता व देवराज उपस्थित रहे।
यातायात प्रभारी कांस्टेबल ममता ने स्टूडेंट्स को सड़क सुरक्षा के व्यावहारिक नियमों से रूबरू कराते हुए कहा कि “हेल्मेट और सीट बेल्ट सिर्फ नियम नहीं, जीवन की सुरक्षा कवच हैं।” उन्होंने सभी को जिम्मेदारी के साथ यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम ने आधुनिक तकनीक की ओर रुख किया जहाँ भीलवाड़ा से आए विजय केडिया और गौरव दुबे ने विद्यार्थियों को AI (Artificial Intelligence) की बदलती दुनिया से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि आने वाला समय पूरी तरह तकनीक आधारित होगा और युवाओं को AI के ज्ञान से खुद को तैयार करने की जरूरत है। व्याख्यान ने विद्यार्थियों में नई तकनीक सीखने का उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में NSS प्रभारी विष्णु कुमार सोनी ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य सुनीता देवी मीना, नरेश कुमार, बनवारी लाल वर्मा सहित अन्य फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहे।
