जहाजपुर बनास में नहाते समय दो युवक डूबे, प्रशासन ने गौताखोर को बुलाया तलाश जारी
X
By - vijay |13 Sept 2025 2:13 PM IST
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)। जहाजपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बनास नदी में नहाने उतरे दो युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि टेलीफोन पर सूचना मिलने के बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ईआरसीपी से बजरी भरने आए वाहन चालक मोनिस ख़ान (20) निवासी पावटा गद्दी, वजीरपुर, सवाई माधोपुर और परिचालक मोहित पुजारी (22) निवासी भघोरा वेर, भरतपुर नदी में नहा रहे थे, तभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुँचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। साथ ही SDRF को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
Tags
Next Story
