बाकरा से द्वितीय पैदल यात्रा पहुंची जोजर देवनारायण , भक्तो ने की खुशहाली की कामना

बाकरा से द्वितीय पैदल यात्रा पहुंची जोजर देवनारायण , भक्तो ने की खुशहाली की कामना
X

शक्करगढ़ परिवार में सुख शांति और खुशहाली की मंगल कामना को लेकर सेकडो भक्त जनों ने बाकरा से जोजर देवनारायण की द्वितीय पैदल यात्रा निकाली जो शाम तक देवनारायण के स्थान पर पहुंची यात्रा संयोजक सत्यनारायण सेन ने बताया की द्वितीय पद डीजे की धुन पर भक्तजन नाचते गाते हुए निकले यात्रा बाकरा से निकली जो कांस्या , पन्ना का खेड़ा शक्करगढ़ होते हुए जोजर देवनारायण पहुंची जहा ध्वज चढ़ाया गया शाम को प्रसाद वितरण के साथ खत्म हुई

Next Story