किसान केसरी संघ अध्यक्ष एवं पूर्व सहायक कृषि अधिकारी ओझा ने ऑस्ट्रेलिया में उन्नत कृषि,पशुपालन की ली जानकारी

किसान केसरी संघ अध्यक्ष एवं पूर्व सहायक कृषि अधिकारी ओझा ने ऑस्ट्रेलिया में उन्नत कृषि,पशुपालन की ली जानकारी
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार किसान केसरी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सूर्य प्रकाश ओझा ने ऑस्ट्रेलिया में उन्नत कृषि एवं पशुपालन की तकनीकी जानकारी ली ओझा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है उन्होंने कल सिडनी से 170 किलोमीटर दूर इलालोग व फेक्षटोल गांवो का दौरा कर वहां के किसानो से संपर्क कर ऑस्ट्रेलियन तरीके से की जा रही कृषि एवं पशुपालन की उन्नत तकनीकी की जानकारी ली, किसानों ने बताया कि हमारे यहां बगीचों सब्जियो और फसलों मेंऑर्गेनिक खाद का उपयोग किया जाता है सभी सब्जियो मे ग्रीन हाउस पोलियो हाउस तथा ड्रिप का उपयोग किया जाता है यहां के किसान कम से कम रासायनिक उरवरो व दवाऔ का उपयोग करते हैं जो नहीं के बराबर है हमारे यहां अच्छी नस्ल की गाय भैंस बकरी भेड़ों का पालन किया जाता है उनके लिए अलग से खेत होते हैं खेत के मध्य पशुओं के पानी पीने के लिए पोडं होते हैं जिनके चारों तरफ तारबंदी होती है ताकि पशु सड़क पर नहीं जा सके यहां किसानों से संपर्क कर और भी तकनीकी जानकारियां ली जा रही है, जिससे हमारे किसानों को लाभान्वित कर सके।

Tags

Next Story