किसान केसरी संघ ने शाहपुरा में ADM को सौंपा ज्ञापन

शाहपुरा, भीलवाड़ा । किसान केसरी संघ जिला भीलवाड़ा ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर शाहपुरा में ADM को ज्ञापन सौंपा। युवा समाजसेवी शंकरलाल गाडरी ने बताया कि यह ज्ञापन संघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ओझा के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें खरीफ फसलों के 100 प्रतिशत नुकसान पर तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
शाहपुरा-फुलिया कला, जहाजपुर, बनेड़ा, काटड़ी आदि क्षेत्रों में बारिश व बीमारियों से फसलें पूरी तरह नष्ट, प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा और बीमा राशि दी जाए। किसानों के टूटे मकानों व कुओं की मरम्मत हेतु राहत राशि और प्रभावित परिवारों का पुनर्वासन किया जाए।
फसल वर्ष 2023–24 में प्रभावित किसानों को भी लंबित राहत और बीमा राशि का भुगतान शीघ्र हो। खस्ताहाल सड़कों, जलभराव, प्रशासनिक अव्यवस्थाओं और सरकारी योजनाओं से वंचित किसानों के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।
जिला कलेक्टर के आदेश (26.11.2024) के अनुसार चारमिल व दौलतपुरा कृषकों को पट्टे शीघ्र दिलाए जाएं। पंचायत समिति द्वारा 2–3 वर्षों से लंबित कैटेगरी 4 भुगतान तुरंत जारी किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लैंड सीडिंग प्रक्रिया सरल की जाए, ताकि किसानों को बिना परेशानी लाभ मिल सके। अधिक वर्षा से मकान व कुएं ढह जाने वाले किसानों को तत्काल मुआवजा मिले। शाहपुरा-भीलवाड़ा और शाहपुरा-जहाजपुर मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए इन पर टोल टैक्स समाप्त किया जाए।
संघ की अपील किसान केसरी संघ ने जिलाधिकारी से सभी मांगों का शीघ्र समाधान करने और किसानों को न्याय दिलाने का आग्रह किया है। यह ज्ञापन क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की ओर से प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की उम्मीद जताई गई है।
