आज से कोटड़ी श्याम में रसोई 13 दिन बंद

X
By - राजकुमार माली |24 Aug 2025 7:56 AM IST
भीलवाड़ा हलचल। जिले के कोटड़ी के एतिहासिक धाम भगवान श्रीचारभुजानाथ के दरबार जलझूलनी महोत्स्व को लेकर भक्त आज से ही अब 13 दिन तक जीण भोग नहीं लगा पाएंगे। चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अद्ध्यक्ष सुरदर्शन गाडोलिया ने बताया की विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले भगवान के झलझुलन महोत्स्व के चलते तैयारी शरू हो गए हे ऐसे में 13 दिन तक जीण भोग के कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे , उन्होंने महासव के बाद ये कार्यक्रम यथावत करने का भक्तो से आग्रह किया हे
Next Story
