स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया

स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया
X

कोटड़ी BHNउपखंड क्षेत्र के गोरा का खेड़ा गांव में स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया।अध्यापक कालूलाल शर्मा ने बताया बारिश के दिनों में महाराष्ट्र में काम करने वाले गांव आए हुए हैं। जिन्होंने भगवान देवनारायण की बनी में 25 फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए।और सभी ने पेड़ बनने तक पौधों की सार संभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान रामपाल, रमेशचंद्र,राजू, दुर्गेश जोशी व उदय लाल मौजूद थे।

Next Story