कोटड़ी श्याम चले जलझूलन को

X
By - मदन लाल वैष्णव |14 Sept 2024 3:45 PM IST
भीलवाड़ा । कोटडी श्याम जलझूलन के लिए रजतरेवाड़ी में विराजमान होकर भक्तों के कंधों पर सरोवर में झूलन के लिए निकल चुके है। कोटडी श्याम की निज प्रतिमा शुभ मुहूर्त पर अपने स्थान से हिलती है उसी समय पुजारी प्रभु को रजत रेवाड़ी में विराजमान करवाते है। प्रभु के बेवाण को छूने एवं दर्शन के लिए भक्त आतुर खड़े नजर आ रहे है। एकादशी मेले को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने व्यवस्था संभाले हुए है। भक्तों कोई असुविधा न हो इसके पूरे इंतजाम किए हुए है।
Next Story
