ककरोलिया माफी में हरि बोल प्रभात फेरी व ब्रह्मभोज सम्पन्न

ककरोलिया माफी में हरि बोल प्रभात फेरी व ब्रह्मभोज सम्पन्न
X



भीलवाड़ा। जिले के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव में रविवार को हरि बोल प्रभात फेरी व ब्रह्मभोज का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास के 51 गांवों से आई हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलियों ने भाग लिया।

प्रभात फेरी की शुरुआत माताजी चौक से हुई, जो चारभुजा मंदिर होते हुए हनुमानजी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान मार्ग में ग्रामीणों ने जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की और पुष्पवर्षा कर फेरी का स्वागत किया। पूरे गांव का वातावरण भक्ति भाव से ओतप्रोत हो उठा।

ग्रामीण अनिल वैष्णव ने बताया कि आयोजन में कांदा, महेशपुरा, आकोला, गेगा का खेड़ा, ड़साणिया का खेड़ा, बनकाखेड़ा, कोटड़ी, लसाडिया, बड़ा महुआ, खजीना, सांगानेर, सवाईपुर, कवलियास सहित कई गांवों की मंडलियां शामिल हुईं।

इसके साथ ही ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न मंदिरों के पुजारियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन में प्रभात फेरी अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट सांगानेर, ओम ओझा, सीताराम दास, चंद्रप्रकाश पाठक, हरीशंकर ओझा, राजकुमार ओझा, छोटू प्रजापत, भागचंद ओझा, महावीर वैष्णव, मुना लाल प्रजापत, गोपाल वैष्णव, पूरण वैष्णव, रामेश्वर शर्मा, राकेश तेली, कैलाश जोशी, बजरंग दास वैष्णव, रतन वैष्णव, संजय ओझा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story