विकास अधिकारी ने उठाया 10 साल से पिछड़े कोटड़ी क्षेत्र के विकास का बीड़ा
कोटड़ी बीएचएन। प्रधान करण सिंह बेलवा के निर्देशन पर विकास अधिकारी रामविलास मीणा सभी ग्राम पंचायत में चारागाह विकास कार्य, सौंदर्यीकरण, बरसात से पूर्व नालियों की सफाई, नरेगा श्रमिकों के लिए आवश्यक दवाईयां, पानी, टेंट की व्यवस्था का जायजा लिया।
ग्रामीण विकास की श्रृंखला में विकास अधिकारी ग्राम पंचायत उदलियास में चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया और सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी एवं ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर मीना को फलदार वृक्षारोपण, स्वास्थ्यवर्धक ट्रैक निर्माण, ऑक्सीजन पार्क, प्राकृतिक पार्क के निर्माण के निर्देश दिए।
मीणा ने सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी एवं ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर मीणा को इस भूमि को जल्द से जल्द विकसित करने, तारबंदी, पानी की व्यवस्था, मुख्य दरवाजे के निर्माण के निर्देश दिए । साथ ही उदलियास गांव के मॉडल तालाब का निरीक्षण किया गया। इस पर लाइट की सुविधा, तालाब की सफाई, मेड बंधी, सौंदर्य कारण हेतु भूमि का सर्वेक्षण किया ।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी, ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर मीणा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक अर्जुन बंजारा मौजूद थे।