पंचायत समिति कोटड़ी के वीसी रूम में बैठक आयोजित

पंचायत समिति कोटड़ी के वीसी रूम में बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा। पंचायत समिति कोटड़ी के वीसी रूम में आयोजित बैठक में विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने समीक्षा बैठक ली जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा श्रम नियोजन, 100 दिवसीय कार्य योजना, विधायक एवं सांसद मद से संबंधित कार्य, संपर्क पोर्टल पेंडेंसी, जनसुनवाई प्रकरण, पेंशन सत्यापन पेंडेंसी, जनाधार पेंडेंसी, चार्ज का आदान प्रदान, ऑडिट अनुपालना, चारागाह विकास कार्य, बरसात पूर्व नाले नालियों की सफाई, सोखता पीट एवं मैजिक पीट का निर्माण, नाडेफ निर्माण, आदर्श तालाब सौंदर्यकरण, सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन, वनीकरण, कीचड़ निस्तारण, बाढ़ कटेगेंसी प्लान एवं ग्राम पंचायत में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के लिए 30 जून का समय दिया 30 जिन 2024 तक सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाना है नही तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, नरेगा हेतु उपयुक्त छाया की व्यवस्था, मेडिकल कीट की व्यवस्था करना है एवम जितना काम उतना दाम के तहत कार्य को पूर्ण करना है, नरेगा साइट पर मशीनों के उपयोग पर सख्त मनाही की है नरेगा नवाचार का प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग करनी है और सभी क्लस्टर प्रभारी एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक को नरेगा साइट को दैनिक आधार पर जांच करने के निर्देश दिए

सभी ग्राम पंचायतों में चारा गाह विकास कार्य हेतु भूमि का चिन्हीकरण करना एवं उसकी फेंसिंग, मैन गेट निर्माण, पानी एवम बिजली की व्यवस्था कर प्रकृति पार्क का निर्माण करना है

प्रधान महोदय के निर्देशन पर विकास अधिकारी मीणा ने सभी गांव में आदर्श शमशान घाट का निर्माण करने हेतु जगह का चिन्हीकरण करना है और आदर्श शमशान घाट हेतु शवदाह गृह, चारदीवारी मय गेट एवं बैठने हेतु आदर्श कमरे की व्यवस्था करना शामिल है

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन परिवारों के घर पर क्रियाशील शौचालय नहीं है इन घरों का सर्वे करना है और जल्दी ही उनके प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देशित कियाऑडिट करवाने हेतु निर्देशित किया सभी ग्राम विकास अधिकारी को चार्ज का आदान प्रदान करने हेतु निर्देशित किया,

इस मौके पर सभी शाखा प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी लोकेश टांक मौजूद थेरामबिलास मीणा ने समीक्षा बैठक ली जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा श्रम नियोजन, 100 दिवसीय कार्य योजना, विधायक एवं सांसद मद से संबंधित कार्य, संपर्क पोर्टल पेंडेंसी, जनसुनवाई प्रकरण, पेंशन सत्यापन पेंडेंसी, जनाधार पेंडेंसी, चार्ज का आदान प्रदान, ऑडिट अनुपालना, चारागाह विकास कार्य, बरसात पूर्व नाले नालियों की सफाई, सोखता पीट एवं मैजिक पीट का निर्माण, नाडेफ निर्माण, आदर्श तालाब सौंदर्यकरण, सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन, वनीकरण, कीचड़ निस्तारण, बाढ़ कटेगेंसी प्लान एवं ग्राम पंचायत में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया

प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के लिए 30 जून का समय दिया 30 जिन 2024 तक सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाना है नही तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, नरेगा हेतु उपयुक्त छाया की व्यवस्था, मेडिकल कीट की व्यवस्था करना है एवम जितना काम उतना दाम के तहत कार्य को पूर्ण करना है, नरेगा साइट पर मशीनों के उपयोग पर सख्त मनाही की है नरेगा नवाचार का प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग करनी है और सभी क्लस्टर प्रभारी एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक को नरेगा साइट को दैनिक आधार पर जांच करने के निर्देश दिए

सभी ग्राम पंचायतों में चारागाह विकास कार्य हेतु भूमि का चिन्हीकरण करना एवं उसकी फेंसिंग, मैन गेट निर्माण, पानी एवम बिजली की व्यवस्था कर प्रकृति पार्क का निर्माण करना है

प्रधान के निर्देशन पर विकास अधिकारी मीणा ने सभी गांव में आदर्श शमशान घाट का निर्माण करने हेतु जगह का चिन्हीकरण करना है और आदर्श शमशान घाट हेतु शवदाह गृह, चारदीवारी मय गेट एवं बैठने हेतु आदर्श कमरे की व्यवस्था करना शामिल है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन परिवारों के घर पर क्रियाशील शौचालय नहीं है इन घरों का सर्वे करना है और जल्दी ही उनके प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देशित किया। ऑडिट करवाने हेतु निर्देशित किया सभी ग्राम विकास अधिकारी को चार्ज का आदान प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

इस मौके पर सभी शाखा प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी लोकेश टांक मौजूद थे

Next Story