ब्लॉक कोटडी में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
आकोला ( रमेश चंद्र डाड) उपखंड प्रशासन, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत और आयुर्वेद विभाग कोटडी के सहयोग से दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शरबती गाड़ौदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया । आयुर्वेद विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मुकेश वैष्णव और डॉ कीर्ति सिंह ने बताया की योग प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 7 से 8 बजे तक योग प्रशिक्षक आजाद कुमार पाराशर, आराधना सैन, सन्नु लड्डा द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन जैसे ताड़ासन ,तिर्यकासन्, चक्रासन ,भुजंगासन, प्राणायाम आदि करवाया गया। योग, आयुर्वेद के बारे मे जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कोटडी के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षक ,उपखंड प्रशासन ,बिजली विभाग, पंचायत समिति ,पुलिस विभाग, जल विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी सभी स्टाफ, पूर्व सरपंच जमना लाल डिडवानीय, पंचायत समिति के प्रधान करण सिंह बेलवा, विकास अधिकारी रामबिलास मीणा , थानेदार, cbo, सत्यनारायण शास्त्री और ग्राम वासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने पोधारोपण का संकल्प लिया।
बन का खेड़ा में योग दिवस मनाया गया
राजकीय आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ.मुकेश वैष्णव ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बन का खेड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें योग प्रशिक्षक सुमन शर्मा के द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया गया। समस्त विद्यालय स्टाफ , ग्रामवासी , सरपंच और समस्त ग्राम पंचायत के कर्मचारी , उप स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि सम्मिलित हुए । आयुर्वेद नर्स लॉर्ड आचार्य के द्वारा योग के बारे में लोगों को जानकारी दी और नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।