पंचायत समिति कोटडी में अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन
भीलवाड़ा बीएचएन। पंचायत समिति कोटडी में प्रधान करण सिंह बैलवा की अध्यक्षता में अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन पंचायत समिति के वी.सी. रूम मे राजीविका, कृषि विभाग, पंचायत समिति समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में प्रधान बैलवा ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन पंचायत समिति कोटडी की 33 ग्राम पंचायतों में संयुक्त परिवार एकल परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया गया। जिसमें पंचायत समिति स्तर पर 150 महिला एंव पुरुषों ने भाग लिया एंव समस्त ग्राम पंचायतों मे लगभग 3700 लोगों ने इस अदभूत कार्यक्रम मे भाग लेकर परिवार के अनुभव साझा किया एवं संयुक्त परिवार की महत्ता को समझा। तत्पश्चात प्रधान बैलवा ने संयुक्त परिधार के कई उदाहरण प्रस्तुत किये एंव साथ ही नवयुवक परिवारों को आदर्श परिवार की अवधारणा से अवगत कराया और नवयुवको को अपने प्रौढ दादा-दादी एंव माता-पिता की सेवा एंव बुढापे का सहारा बनने हेतु प्रेरित किया एवं साथ में ही सम्प्रदायिक सद्भावना एंव सौहार्द के लिए कोटडी एंव जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्प्रदायों से अपील की।
कोटडी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने संयुक्त परिवारों के महत्व पर व्याख्यान करते हुए बताया कि अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की जरूरत क्यों पडी? एंव संयुक्त परिवार की अवधारण पर प्रकाश डालने की जरूरत क्यों पडी? साथ ही एकल परिवार कि वजह से परिवार में उत्पन्न ग्रहक्लेश, अवसाद, आत्महत्या, बच्चों कि पारिवारिक संस्कार गृदजनो की अनदेखी एंव समान में कमी एंग बढते वृद्धाश्रम, टूटते परिवारो की संख्या में बढ़ोतरी, सामाजिक एकाकीपन, पारिवारिक दोष ने वृद्धि एंव वृद्धजनों की जैविक एंव मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कोटडी एंव जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्प्रदायों से सम्प्रदायिक सद्भावना एंव सौहार्द हेतु अपील की।
साथ में विकास अधिकारी मीणा ने सभी परिवारों एंव समाज के सभी सदस्यों को स्वच्छता एंव क्रियाशील शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किया एंव पंचायत समिति कोटडी के सभी अधिकारी एंव कर्मचारी की समीक्षा बैठक ली एंव राज्य सरकार, जिला, पंचायत समिति की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रकाश डाला एंव आशान्वित प्रगति नही आने पर सम्बधित अधिकारी एव कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के स्पष्ट आदेश दिये साथ मे विकास अधिकारी मीणा ने बताया की पंचायत समिति कोटडी ने प्रथम बार अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। इस मौके पर सामाजिक संस्कारों पर प्रकाश भी ढाला गया।
इस मौके पर सहायक अभियन्ता आदेश कुमार मीणा एंव बाबु लाल मेघवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी लोकेश टांक, प्रगति प्रसार अधिकारी दलीप सिंह, सहायक विकास अधिकारी गोपाल सिंह पुरावत एव सत्यनारायण गुजराती राजिविका कलेस्टर मेनैजर ललीता रजक ने अपने विचार व्यक्त किये एंव इस भौके उपप्रधान कैलाशचन्द्र सुथार पूर्व सरपंच कन्हैया लाल जाट एंव अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।