भूखंड के विवाद में चले लाठी भाटा, आधा दर्जन लोग घायल

भूखंड के विवाद में चले लाठी भाटा, आधा दर्जन लोग घायल
X



भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले कोटड़ी थाना के झाड़ोल गांव में शनिवार रात बागरिया समाज के दो पक्षों में एक भूखंड के विवाद में चलेलाठी भाटा में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें पहले कोटड़ी सीएचसी और यहां से भीलवाड़ा ‌ अस्पताल में भर्ती कराया है।

कोटड़ी थाने के एएसआई पृथ्वीराज ने बताया- झाड़ोल के बागरिया परिवारों के दो पक्षों में एक मकान को लेकर पुरानी रंजिश थी। इसी बात पर शनिवार रात विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर जमकर लाठी भाटा बरसाए।मारपीट में एक पक्ष के डाली पत्नी पेमा बगिरया, पेमा पुत्र रामकरण, देबीलाल, सुरेश, जमनालाल, राहूल, मैना पुत्र पेमा बागरिया घायल हो गए।इन सभी को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इन सबकी हालत खतरे से बाहर है।घायल युवक ने बताया कि साल भर पहले एक प्लाट लिया था उसको लेकर विवाद है। शनिवार को 14-15 लोगों ने घर में घुस कर हम सबको मारा मेरे पापा, मम्मी, भाई, बहिन सबके साथ लाठियों, पत्थर और कुल्हाड़ी से मारपीट की गई।

Next Story