ये अधिकारी जी हाफपेंट में दौड़ा रहे थे बाइक, धड़ाम गिरे सड़क पर?

X
By - राजकुमार माली |24 Jun 2024 11:50 PM IST
उमरिया सीएमएचओ का नेशनल हाईवे पर नशे में धुत बाइक दौड़ाने का वीडियो सामने आया है। हॉफ पैंट और बनियान पहने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके मेहरा तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं। बाइक में स्वास्थ्य विभाग के दो कनिष्ठ कर्मचारियों को भी बैठा रखा है। तीन लोगों के साथ बाइक चला रहे डॉक्टर ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।।
सांप डसने के बाद किसी भी व्यक्ति का उपचार मौके पर जाकर करना आसान नहीं होता है, बल्कि उसे अस्पताल लाना पड़ता है और जहर निकालने सहित जहर के असर को काम करने की दवाइयां देनी होती है, लेकिन इस संदर्भ में कोई भी जवाब डॉक्टर आरके मेहरा नहीं दे पाए
Next Story
