मन्दिर जीर्णोद्धार व नवनिर्माण हेतु धनसंग्रहण अभियान का शुभारम्भ

मन्दिर जीर्णोद्धार व नवनिर्माण हेतु धनसंग्रहण अभियान का शुभारम्भ
X

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)श्री शीतला माता मंदिर सेवा समिति बारी मोहल्ला, वार्ड संख्या 26 व 27 की कार्यकारी मण्डल की धन संग्रह योजना बैठक मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई l।जिसमें पूर्व निर्धारित योजनानुसार हाल ही में फाल्गुन व चैत्र मास में समिति द्वारा आयोजित किए गए महिला मण्डल के फागोत्सव,शीतला सप्तमी रंगोत्सव व दशामाता व्रत महापर्व आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई व अब श्रीशीतला माता मन्दिर के नवनिर्माण-मूर्तियों के पुनर्स्थापना,जीर्णोद्धार कार्यक्रम के लिए धनसंग्रहण समिति द्वारा शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक प्रतिदिन धन संग्रहण कार्य किया जाएगा व बारी मोहल्ला, कायमखानी मोहल्ला,नजर बाग,महलों के पीछे,बालाजी की छतरी,गुजराती मोहल्ला,कलिंजरी गेट रोड, कोठार मोहल्ला,कुम्हार मोहल्ला, धाकड़ बस्ती बाहर,कृषि मण्डी रोड, मोहन बाड़ी,शिक्षक कॉलोनी सभी क्षेत्रों से सम्पर्क कर धन संग्रह कार्य किया जाएगा

प्रथम दिन श्रीदेवनारायण भगवान मन्दिर भोपाजी सोनू गुर्जर लाँगड़ी द्वारा प्रसाद चढ़ाकर व वितरण के पश्चात धनसंग्रहण कार्य का

शुभारम्भ हुआ जिसमें प्रथम दिन धाकड़ मोहल्ला,श्रीबालाजी मन्दिर क्षेत्र व जनाना हॉस्पिटल रॉड क्षेत्र में श्रीखाटू श्याम दूध डेयरी आज़ाद साँखला, राजेन्द्र बोहरा, विनोद दुर्गेश वैष्णव,विनोद सेन, सुरेश सेन, सत्यनारायण सेन, योगेश दाधीच, संजय त्रिपाठी, मनोज धाकड़,मुकेश धाकड़ आदि परिवारों से सम्पर्क कर समिति सदस्यों ने आगामी रूपरेखा बताई जिसमें मन्दिर विकास पर विस्तृत चर्चा हुई...

बैठक व धन संग्रह में मान सिंह चौहान, रामप्रसाद धाकड़,मनोज कुमार सिन्धी,लक्ष्मण सिंह सिसोदिया,मोहन सिंह बैंस,नवीन आर्य, अभिनीत सिंह राणावत,विनोद सिसोदिया,मान्या कँवर,बजरंग लाल शर्मा,सीमा शर्मा,दिनेश सिंह भाटी,महेन्द्र सिंह शेखावत,अनिल भाटी, तुलसी देवी कुमावत,दिनेश कुमावत,परमानन्द भाटी,कृष्ण लीला वर्मा,कुसुम शेखावत,दुर्गा लाल कुमावत,सत्यनारायण सिंह सिसोदिया आदि मोहल्लावासी उपस्थित थे।

Tags

Next Story