शाहपुरा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ

शाहपुरा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ
X

शाहपुरा |कृषि विज्ञान केन्द्र अरणिया घोड़ा शाहपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की गई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। डाॅ. यादव ने अभियान के तहत संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता दैनिक जीवन में बहुत आवश्यक है तथा हमें अपने आस-पास के स्थान एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना चाहिए। अभियान के प्रभारी डाॅ. एच. एल. बुगालिया ने केन्द्र पर ग्रामीण कृषि कार्यानुभव प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए केन्द्र परिसर की साफ-सफाई करवाई। इस कार्यक्रम में फार्म मैनेजर गोपाल लाल टेपन, तकनीकी सहायक हेमलता मीणा एवं 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Next Story