वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
X
By - भारत हलचल |12 Sept 2024 5:10 PM IST
भीलवाड़ा। कोटडी एसडीओ कोर्ट के रीडर द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए वकीलों ने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार कोटड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों द्वारा एसडीओ कोर्ट के रीडर नरेन्द्र बापना को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन दिया गया।
साथ की एसडीओ कोर्ट से रीडर को जल्द पद से नही हटाया जाने पर अधिवक्तागणों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल कि चेतावनी दी गई। इस दौरान वासुदेव पंचोली, दिनेश जोशी, गोविंद पुरोहित, मदनलाल व्यास, दिनेश शर्मा, इंद्रपाल सिंह, शिव प्रकाश भट्ट, सत्यनारायण साहू, युसुफ पठान, विश्वास वैष्णव, राजेश आचार्य, संजय आचार्य, बालाजी जोशी, मनमोहन शर्मा, दिनेश जैन, पल्लवी काबरा आदि अधिवकता मौजूद थे।
Next Story
