बाकरा में 150 किसानों कें बनाई। फार्मर रजिस्ट्री आईडी

बाकरा में 150 किसानों कें बनाई। फार्मर रजिस्ट्री आईडी
X



शक्करगढ़

बाकरा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर शुक्रवार को आयोजित किया जिसमे 150 किसानों के फार्मर आईडी बनाई गई ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत के अटल सेवा के केंद्र में किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाया गया उन्होंने बताया की बिना फार्मर रजिस्ट्री कार्ड से काश्तकारों को फसल बीमा और किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल पाएगा। इसके लिए काश्तकार फार्मर रजिस्ट्री शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। कार्ड से किसानों से जुड़ी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों और नकली किसानों पर भी अंकुश लग सकेगा। वहीं बेनामी कृषि संपत्तियों का भी खुलासा हो सकेगा शिविर में ये दस्तावेज जरूरी

नई जमा बंदी ,आधार कार्ड जन आधार कार्ड सहित आधार में मोबाइल नबर अपडेट जरूरी होने चाहिए इसके लिए शिविर में तीन काउंटर लगाए गए शिविर शनिवार और सोमवार को और आयोजित होगा इस दौरान गिरदावर नंद सिंह राजपुत, पटवारी आदेश कुमार मीणा, कृषि पर्यवेक्षक मस्तराम मीना ,प्रशासक निशा वीरेंद्र मीना कनिष्ट लिपिक कांता मीना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे

Next Story