माहेश्वरी महिला संगठन ने हर्षोल्लास से मनाया गोपाष्टमी पर्व
X
By - vijay |30 Oct 2025 3:38 PM IST
गुलाबपुरा हलचल ।
अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की कार्य समिति सदस्य मनोरमा काल्या के सानिध्य और नगर माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कांता सोमानी के निर्देशानुसार नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा गोपाल गौशाला में गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
मंत्री सरोज गग्गड ने बताया की महिलाओं ने गौमाता की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गायों को गुड़ और लापसी खिलाई गई तथा गौशाला को संगठन की ओर से 3100 रुपये की राशि भेंट की गई।
कार्यक्रम में लीला गदिया, कमला राठी, उर्मिला मुंदड़ा, निर्मला तोषनीवाल, भगवती मुंदड़ा, रेखा कास्ट, मेघा कोगटा, ज्योति कास्ट, मीना बाहेती, मीनाक्षी राठी, रुक्मिणी देवी बंसल, कमला देवी कुम्हार सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
Next Story
