राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय फूलिया कलाँ के मीणा अध्यक्ष व पुरोहित मंत्री बने

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
फुलिया कला- 10 अगस्त 2025 को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा फुलिया कला के चुनाव महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कनेछन कलां में संपन्न हुए l दिनेश कुमार शर्मा चुनाव अधिकारी व बालकृष्ण मालू चुनाव पर्यवेक्षक रहे l नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष रामगोपाल मीणा , मंत्री सत्यदेव पुरोहित, कोषाध्यक्ष देबी लाल कुमावत, सभाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, उपसभाध्यक्ष मोहनलाल चौबे व प्रहलाद धोबी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम कुमार कोली , उपाध्यक्ष आशीष रायका, अध्यापक प्रतिनिधि सांवरिया लाल शर्मा, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि शंकर लाल जाट , शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि बनवारी लाल बेरवा, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि भंवरलाल कुमावत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ l साथ ही प्रदेश महासमिति सदस्य देवीलाल कुमावत, रामगोपाल मीणा ,सत्यदेव पुरोहित सत्यनारायण गुर्जर, रणजीत बैरागी, प्रहलाद धोबी निर्वाचित हुए l कुल 23 सदस्यों का जिला महासमिति सदस्य के रूप में निर्वाचन हुआ l पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामगोपाल मीणा का माल्यार्पण व उपरणा पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया एवं बधाई प्रेषित की l नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा शिक्षक एवं शिक्षार्थी हित में कार्य किया जाएगा l इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सुथार, जगदीश प्रसाद तेली, महावीर प्रसाद जाट, प्रशांत चौधरी, ओम प्रकाश सेन, ओम प्रकाश चौधरी, चंद्र प्रकाश स्वर्णकार, आलोक प्रजापति इत्यादि शिक्षक साथी उपस्थित रहे l
