दूध टैंकर ने कार को मारी टक्कर हादसे में बचा परिवार बाल बाल


शाहपुरा –भैरू लाल लक्षकार 148 डी भीम उनियारा सड़क मार्ग पर राज्यास गांव में एक दूध के टैंकर ने कोटा से एक परिवार के सदस्य कार द्वारा देमाली जा रहे थे, राज्यास गांव पहुंचने के दौरान तेज गति से पीछे से आए दुध के टक्कर ने जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी की कार हवा में उड़ कर दीवार से टकराकर एक मकान की दीवार पर ठहर गई। कार का वलुन समय पर खुल जाने से कार सवारों की जान बच गई, हादसे से दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई,

हादसे में कार सवार कोटा निवासी पिस्टा माली, योगेश माली, शिवा माली, रोहित माली घायल हो गये थे, उनको ग्रामीणों द्वारा शाहपुरा चिकित्सालय पहुंचाया गया जिनका ईलाज जारी है। इस दौरान फुलिया कला पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, मौके से दूध टैंकर फरार हो गया,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

Next Story