राज्यमंत्री अनुसूचित जाति वित्त एव विकास आयोग नायक का ढिकोला दौरा

राज्यमंत्री अनुसूचित जाति वित्त एव विकास आयोग नायक का ढिकोला दौरा
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार उपतहसील ढिकोला में आज राज्यमंत्री राजेंद्र कुमार नायक अपने रिस्तेदार ब्याईजी रोशन नायक रामेश्वर नायक के निज आवास पहुंचे।ग्रामीणों व जनप्रतिनिधिओं समाज बंधुओ ने मंत्री राजेन्द्र कुमार नायक का माला साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस मोके पर ग्रामीणों ने मंत्री नायक को जनसमस्या से अवगत कराया,डूंगरी चोराया पर रोडवेज बस स्टॉप व फसल मुआवजा को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर मंत्री नायक ने संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियो को जयपुर फोन कर जल्द निस्तारण करवाने को कहा। इस मोके पर सरपंच प्रतिनिधि गणपत खटीक सहकारिता समिति अध्यक्ष राजू खंडेलवाल एडवोकेट राजेंद्र जाट युवा नेता राजू जाट बसंतीलाल वर्मा लादू लाल बावरी परमेश्वर जागेटिया शिवराज मीणा मनीष पाराशर मनीष नायक विधानसभा सयोजक भाजपा सुरेश भाट रामप्रसाद मीणा लक्ष्मण खारोल रामराज बावरी अशोक सोनी भेरू खटीक हीरालाल नायक सोनू भील गोपाल भील राजू नायक धर्मराज नायक राजू शर्मा ऋषि शर्मा राहुल शर्मा प्रदीप भाट महावीर नायक सहित कही ग्रामीण मौजूद रहे ।

Tags

Next Story