ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने किया पीपलून्द चारागाह का निरीक्षण

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा!
जहाजपुर/भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्याम कुमार निदेशक एल आर एवम् सीएनओ जल शक्ति अभियान, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवम् ज्ञान प्रकाश तिवाड़ी, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक जल शक्ति अभियान, ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार आज पीपलून्द चारागाह का निरीक्षण किया।ग्राम पंचायत के सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने वरिष्ठ अधिकारियों का चारागाह में अगवानी एवम् स्वागत करने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित श्री नरेन्द्र मोदी अमृत वाटिका, ऑपरेशन सिन्दूर फल वाटिका एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत निर्मित देवनारायण चारागाह, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चारागाह, भगवान बिरसा मुंडा चारागाह , श्री नरेन्द्र मोदी अमृत सरोवर, अमृत एनीकेट, नाड़ियों, शंकन पौंड, ट्रेंचों आदि का अवलोकन करवाया।साथ ही श्री नरेन्द्र मोदी अमृत वाटिका में बरगद ओर पीपल का पौधा लगाया।निरीक्षण दल में जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव मिश्रा, जिला परिषद एक अधिशाषी अभियन्ता गोपाल टेलर, जलग्रहण के अधिशाषी अभियंता आदेश मीणा, सहायक अभियंता देशराज सैनी, सहायक अभियंता सुनील बंजारा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता मोहित वैष्णव, वनपाल मूलचंद मीणा, शिवशंकर मीणा, दुर्गा लाल खटीक, प्रवीण मीणा, हरचंद गुर्जर, भारत मीणा, मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।राजस्थान पत्रिका के पत्रकार महावीर पुरी ने अपने जन्मदिन पर चारागाह में बरगद का पौधा लगाया।