विधायक ने शिविर में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं , दस परिवारों को दिए आवासीय पट्टे

विधायक ने शिविर में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं , दस परिवारों को दिए आवासीय पट्टे
X

शक्करगढ़

ग्राम पंचायत शक्करगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान कोशल शर्मा ,प्रतिनिधि किशोर शर्मा बतौर अतिथि पहुंचे ग्रामीणों को 60 से अधिक जन उपयोगी सेवाओं का लाभ लेने का अवसर राज्य सरकार द्वारा 24 जून से 9 जुलाई तक दिया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण शिविर में पहुंचे और अपने उपयोगी कार्य करवाए साथ ही अनेक योजनाओं की जानकारी ली इस दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने भी शिविर स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए ग्राम विकास अधिकारी फूलसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग , पंचायती राज कृषि विभाग, विद्युत विभाग तथा पशुपालन और अन्य विभागों से कई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं ग्राम पंचायत द्वारा दस आवासीय पट्टे एवम 50 पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए शिविर में सहायक विकास अधिकारी कन्हैयालाल मीणा, सरपंच मनभर देवी ,उप सरपंच देवीलाल माली ,सोहन लाल नामा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

Tags

Next Story