बूंती में सड़़कों पर फैला कीचड़, स्कूली बच्चे व राहगीरों के लिए बना मुसीबत।

बूंती में सड़़कों पर फैला कीचड़, स्कूली बच्चे व राहगीरों के लिए बना मुसीबत।
X


पारोली(बबलू पराशर)। बिशनिया पंचायत के बूंती गांव में स्कूल के पास मुख्य मार्ग पर बरसाती पानी और कीचड़ से सन्ना होने से विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों तथा आम राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भागचंद शर्मा ने बताया कि लंबे समय से नालियों का गंदा पानी इस रास्ते में भरा रहता है, जिससे मच्छर और संड़ाध मारते कीचड़ की वजह से आसपास के लोगों का रहना भी दुभर हो रखा है, लंबे समय से बनी इस परेशानी के बारे में स्थानीय पंचायत प्रशासन सहित विधायक और प्रधान को भी अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है विद्यालय आने वाले विद्यार्थीयो को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है तो आसपास के लोगों को सड़ांध भरे वातावरण में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे बीमारियां होने का अंदेशा भी बना हुआ है।

ग्रामीणों ने जल्द कीचड़ के समस्या से निजात की मांग की है।

Next Story