नगरपालिका द्वारा विद्यालय में मोटर लगाई

नगरपालिका द्वारा विद्यालय में मोटर लगाई
X



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रात्याखेड़ा में छात्रों के पेयजल के लिए नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी, ईओ साः तेजपान सिंह, द्वारा विद्यालय परिसर में हैंड पंप को निकाल कर मोटर लगाई गई। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा संजय डांगी, एवं तेजपान सिंह, उनके सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी एवं एवं ईओ साः तेजपान सिंह, एवं नगरपालिका द्वारा हैंड पंप को निकाल कर पाइप एवं वायर मोटर लगाई गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी, तेजपान सिंह, अनिल सोनी, भाजपा युवा st मोर्चा नगर अध्यक्ष रामलाल मीणा, रमेश मीणा, राधे श्याम मीणा, सोभाग सिंह, रिंकु कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्यारी मीणा, सहायिका पुजा मीणा, दला मीणा, सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Next Story