नासरदा में अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई जेसीबी मशीन सहित चार ट्रैक्टर किया जब्त

अब खनिज विभाग पुलिस थाने में दर्ज करायेगा मुकदमा


शाहपुरा, (पेसवानी)। शाहपुरा के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर तहसीलदार रामकुमार पूनिया ने शाहपुरा तहसील के नासरदा ग्राम में तालाब की नाड़ी के यहां मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को रंगे हाथों पकड़ा परंतु राजस्व विभाग की टीम को देखकर अवैध खनन करने वाले मौका पाकर वहां से फरार हो गए. इन पांचो ही वाहनों को फिलहाल नासरदा में ही सुरक्षित रूप से खड़े करवा दिए हैं।

तहसीलदार रामकुमार पूनिया ने बताया कि यह मामला सीधे ही खनिज विभाग से जुड़े होने के कारण इसकी खनिज विभाग के अधिकारियों को मोबाइल से सूचना प्रेषित कर दी है. मौका परचा तैयार कर विभाग को अलग से भेजा जा रहा है. अब विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका पर्चा तैयार कर राजस्व विभाग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर अवैध खनन के खिलाफ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराकर विभागीय नियमों के अनुरूप कार्रवाई करेंगे. नासरदा में आज की गई इस कार्रवाई में राजस्व टीम में तहसीलदार रामकुमार पूनिया के अलावा भू अभिलेख निरीक्षक युधिष्ठिर कुमार सनाढ्य, हल्का पटवारी शकील मोहम्मद, मिडोलिया के पटवारी हिम्मत सिंह के अलावा चालक याकूब मौजूद रहे।

Tags

Next Story