सफलता की कहानी:: गिरडिया में ग्रामीण सेवा शिविर में हुआ नाम शुद्धिकरण

उदलियास हलचल : ग्राम पंचायत मुख्यालय गिरडिया में शनिवार को शिविर प्रभारी शाहपुरा तहसीलदार भीवराज परिहार की अध्यक्षता में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे खाता दुरुस्ती, रास्ते के प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र, खाद्य सुरक्षा, फार्मर रजिस्ट्री आदि किए गए।
शिविर में एक विशेष मामला सामने आया, जिसमें कन्हैया लाल (पिता: रामबक्ष) निवासी सालरिया खुर्द का जमाबंदी नक़ल में नाम गलत पिता के नाम के साथ दर्ज था। इस गलती के कारण प्रार्थी कई सरकारी योजनाओं से वंचित था। प्रार्थी ने लगभग 15 वर्षों तक कई बार आवेदन किया, लेकिन नाम शुद्धि नहीं हो पाई।
शिविर के दौरान प्रार्थी ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे धारा 136 के तहत मौके पर निस्तारित कर प्रार्थी को राहत प्रदान की गई। प्रार्थी और उसके परिवार ने इस पहल के लिए राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर शिविर प्रभारी तहसीलदार भीवराज परिहार, सहकारी समिति अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, नायब तहसीलदार राम प्रसाद बलाई, भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश योगी, पटवारी लक्ष्मी नारायण बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
