पीपलूंद ग्राम पंचायत परिसर में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन

रिपोर्टर - दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत परिसर में शुक्रवार को भीलवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी ने रात्रि चौपाल के आयोजन में ग्रामीणों एवं आम आदमियों की जन समस्याओं को सुना और तुरंत सुनवाई कर उनका निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। एवं ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई। एवं लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया। इसी दौरान ग्रामीणों को अपने मकान एवं भूखंडों के पट्टों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान पीपलूंद सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि रात्रि चौपाल से पूर्व चारागाह विकास कार्य जिसमें पौधारोपण, नाड़िया, संकन पौंड, एनीकेट, ट्रेंच आदि का अवलोकन किया गया। एवं साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे स्वच्छता के कार्यों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान विकास अधिकारी सीताराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी , कनिष्ठ अभियंता मोहित वैष्णव, कनिष्ठ सहायक शैतान मीणा, वार्ड पंच दीपक खटीक, बन्ना लाल मीणा, देवकिशन तेली, सत्यनारायण पारीक, शंभू लाल रेगर, शिव शंकर मीणा, दुर्गा लाल खटीक शंभू पुरी, सहित इत्यादि मौजूद रहे।