खो-खो में निशा मीना का राज्य स्तर पर चयन

X
By - भारत हलचल |22 Sept 2024 5:05 PM IST
शक्करगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा कला बनेड़ा में आयोजित हुई 68 वि जिला सत्रीय 17/ 19 वर्षीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा की छात्रा निशा मीना का राज्य सत्तर पर चयन हुआ। वाइस प्रिंसिपल धर्म चंद मीना ने बताया की छात्रा का राज्य सत्तर पर चयन होने पर स्थानीय विधालय एवम एसएमसी एसडीएमसी द्वारा सम्मान किया गया। राज्य सतरीय प्रतियोगिता में छात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक कापरेन बूंदी में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
Next Story
