खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति के मनोनीत
धनोप।राजेश शर्मा
शाहपुरा-बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा की अनुशंसा से तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है। जिले के फुलियां कलां तहसील के विजय पाराशर फुलियां कलां, दिलखुश जैन फुलिया कलां, सावन सोनी फुलियां कलां, मनोज माली कोठियां, रामकिशन बैरवा फूलिया कलां को सतर्कता समिति के सदस्य मनोनीत किए गए। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर के आदेशानुसार मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।
Next Story