एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गुर्जर का किया स्वागत

X
By - vijay |3 Aug 2025 4:27 PM IST
शाहपुरा। (किशन वैष्णव (भीलवाड़ा ग्रामीण से एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सम्पत गुर्जर का शाहपुरा में सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सम्पत गुर्जर ने कहा कि आगामी छात्रसंघ चुनावों को लेकर एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि "भाजपा छात्रसंघ चुनावों से हार के डर के कारण इन्हें टाल रही है।स्वागत समारोह में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन पोंड्रिक, शाहरुख़ ख़ान भीमपुरा, आदित्यवर्धन सिंह राणावत, भीमराज देवासी, केशव सपूत, आशीष बांगड़, महेंद्र बंजारा, विजेंद्र सिंह राणावत, लोकेश कुम्हार, नवीन सेन, हर्ष जोशी, प्रकाश धाकड़, महेंद्र प्रताप सिंह, योगेश मौर्य, राघव प्रताप सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Next Story
