श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन महाराज का प्रवचन, स्वर्ग के अमृत का किया वर्णन

श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन महाराज का प्रवचन, स्वर्ग के अमृत का किया वर्णन
X

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-नर्मदेश्वर महादेव की असीम अनुकम्पा से संगीतमय श्री मद भागवत कथा के पहले दिन कथा प्रवक्ता राकेश मिश्रा महाराज ने बताया कि संसार एक दुःख का घर है इसे जीने के लिए हमे भगवान का नाम जपना चाइए तब जाके हमे थोड़ा सुख मिलेगा,जो ज्ञान में बड़ा होता है वही बड़ा मनुष्य है बाकी सब एक समान है और महाराज श्री ने बताया कि स्वर्ग का अमृत पीना है तो स्वर्ग में जाना पड़ता है।

जिसमे महिलाओ-पुरुषो ने बड़े ही आनन्द के साथ श्री मद भागवत कथा को सुना और भगवान के भजनों पर नाचते-गाते हुए कथा का आनंद लिया।

यह कथा 7 दिवसीय जो 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रोज दोपहर 3 बजे तक चलेगी।यह कथा दो पल के बाहर कर्मचारी नगर पालिका कॉलोनी मुखर्जी उद्यान के सामने राकेश मिश्रा महाराज के मुखारविंद द्वारा की जाएगी।

Tags

Next Story