स्मार्ट मीटर का विरोध तेज: बनेड़ा में ग्रामीणों की रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बनेड़ा (KK Bhandari)
बनेड़ा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा खुलकर सामने आया। बड़ी संख्या में लोगों ने कस्बे में विरोध रैली निकाली और बाद में एसडीएम श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत रोकने की मांग की।
ग्रामीण बोले – स्मार्ट मीटर तेज चलते हैं, बिल तीन गुना तक बढ़ने का खतरा
ग्रामीणों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होना तय है। उनका आरोप था कि यह मीटर सामान्य मीटर की तुलना में तेज चलते हैं, जिससे कम बिजली खपत होने के बावजूद उपभोक्ताओं को दोगुना से तीन गुना तक बिल भरना पड़ेगा। इससे आमजन और किसानों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा।
सरकारी दावों पर सवाल
ग्रामीणों का कहना था कि सरकार और बिजली विभाग इन मीटरों को उपभोक्ता हितैषी बताकर प्रचार कर रहे हैं, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है। स्मार्ट मीटर में पारदर्शिता का अभाव है, जिससे बिलों पर उपभोक्ता का भरोसा नहीं बन पा रहा।
चेतावनी – नहीं रुके मीटर, तो होगा बड़ा आंदोलन
ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया नहीं रोकी तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
एसडीएम श्रीकांत व्यास ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी और जांच की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही बिजली विभाग के एईन से बात कर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
एईन ने स्मार्ट मीटर लगाने पर लगी रोक
ज्ञापन देने के बाद ग्रामीण बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और एईन से मिलकर विरोध दर्ज करवाया। एईन ने संबंधित एजेंसी को कुछ दिनों तक स्मार्ट मीटर लगाने से रोकने के निर्देश दिए और कहा कि उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान मुरली मनोहर व्यास, नारायण आचार्य, महावीर सोनी, विनोद वैष्णव, मनीष सोनी, भेरूलाल, कैलाश चौहान, राधेश्याम तेली, अहसान छीपा, हेमंत सेन, राहुल सोनी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
