पीएमश्री विद्यालय में प्रतियोगिताओ का आयोजन

पीएमश्री विद्यालय में प्रतियोगिताओ का आयोजन
X

शक्करगढ़ (सांवरिया साल्वी) । पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में पीएम श्री योजना अंतर्गत 21वीं सदी की शिक्षा एवं सूचना कौशल की उप श्रेणी अधिगम कौशल के अंतर्गत कहानी सुनाना एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कहानी के पात्रों एवं कथानक के अनुसार मुखोटे आदि लगाकर रोल प्ले किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के लिए मोबाइल का उपयोग वरदान या अभिशाप विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने पक्ष विपक्ष में अपने-अपने तर्क रखते हुए प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सोजी राम मीणा ने स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सील बंद भोजन सामग्री के प्रभाव, सामग्री की निर्माण तिथि, एक्सपायरी तिथि, SYMBOLs एवं भारतीय मानक ब्यूरो BIS इत्यादि के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में पीएम श्री प्रभारी धर्मचंद मीणा उप प्रधानाचार्य, गतिविधि प्रभारी देवराज शर्मा, रामराज नागर प्राध्यापक, भजनलाल वर्मा, बसराम मीणा, प्रिया सर्वा, बलवंत पारीक ,प्रकाश सालवी, बहादुर कुमावत, ऋषित महावर, लक्ष्मण मेघवाल, आशीष पारीक, विशाल रेगर सहयोगी रहे।

Next Story