खामोर में गांव बाहर भोजन का किया आयोजन, बनाया चूरमा-बाटी

खामोर में गांव बाहर भोजन का किया आयोजन, बनाया चूरमा-बाटी
X

शाहपुरा (किशन वैष्णव)। खामोर गांव में गांव बाहर भोजन का आयोजन किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि अच्छी वर्षा की कामना और भगवान इंद्रदेव और इष्टदेव को चूरमे का भोग लगाया जाता है।जिससे अच्छी बारिश और अच्छी फसल की कामना की जाती है । वही गांव में सैकडो की तादाद में रिश्तेदार ,परिवारजन सहित मित्रो को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया।

किसानों का कहना है कि‍ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का प्रमुख भोजन गांव बाहर रोटी को माना जाता है इसमें किसान सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग विशेष कर किसान लोग अपनी अच्छी फसल और वर्षा की कामना के लिए यह आयोजन करते हैं। वही लोग गांव से बाहर खेतो में जाकर भोजन बनाकर खाते है।वर्षा ऋतु में प्रतिवर्ष किसान अच्छी फसल और बारिश की कामना करते हैं।

Next Story