ग्रामीणों का दर्द:एमडीआर सड़क 6 माह से खुदी पड़ी,चंबल और पीएचडी के पाइप लाइन नही डालने से अटका काम..बारिश में आमजन परेशान

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र में एमडीआर 154 नवीनीकरण एवं चौड़ाई करण एनएच 48 कंवलियास से धनोप होकर केरोट को जोड़ने वाली सड़क का खामोर में आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण के लिए सड़क की खुदाई कर कर छोड़ दी गई है। चम्बल और जलदाय विभाग की पाईप लाईन नही डालने से सीसी रोड का निर्माण कार्य ठप हो चुका है।सड़क के गड्ढों में नालियों का पानी भरा हुआ है।कीचड़ से आमजन परेशान है पीडब्ल्यूडी द्वारा सघन आबादी क्षेत्र शाहपुरा रोड बस स्टेंड से डेयरी चौराहा तक करीब आधा किलोमीटर तक सड़क खुदाई कर पाइप लाइन डालने के लिए छोड़ी हुई है।लेकिन चंबल व पीएचडी की सुस्त टेंडर प्रक्रिया और ठेकेदार पर महारबानी की बदौलत कार्य अटका पड़ा है।पाइप लाइन टेंडर में देरी और ठेकेदार के काम में सुस्ती से ग्रामीण परेशान है।
सड़क खोदने के बाद हुए पाइप लाइन बिछाने के टेंडर
एमडीआर कार्य योजना के तहत पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क निर्माण शुरू करने के लिए जनवरी में सड़क की खुदाई करना प्रारंभ कर दिया था।उसके बाद अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।तथा सड़क की मिट्टी खुदाई के दौरान चंबल और पीएचडी की पाइप लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।बार बार लीकेज और जलापूर्ति की आमजन की समस्या लगातार उठाई जिसके बाद नई पाइप लाइन बिछाने का अधिकारियों ने मानस बनाया बाद पाइप लाइन बिछाने के टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई।
सड़क खुदाई से पूर्व नही बनाई पाइप लाइन बिछाने की योजना..पाइप से अटका सड़क का काम..ग्रामीणों में रोष।
ग्रामीणों का कहना है की एमडीआर सड़क खुदाई का कार्य जनवरी में शुरू हो चुका था इससे पहले जलदाय,चंबल और पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई पाइप लाइन बिछाने की प्रक्रिया और योजना पर चिंतन नही किया गया।तथा सड़क खुदाई शुरू कर दी जिससे आबादी क्षेत्र में मुख्य बाजार में ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया सीसी ब्लॉक सड़क की खुदाई कर छोड़ दी गई थी जिससे कीचड़ और पानी का भराव रहने से जनता दु:खी थी वही खुदाई के बाद पाइप लाइन बिछाने की योजना से कार्य ठप हो गया जो अभी तक शुरू नही हुआ।जिससे ग्रामीणों में अफसरों और सरकार के प्रति नाराजगी जताई है।मामले में जलदाय विभाग के एईएन मयंक शर्मा ने बताया की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं एक ठेकेदार ने तो पाइप लाइन के लिए पाइप भी गांव में पहुंचा दिए हैं अब खुदाई कर लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
ग्रामीणों का दर्द..रोजाना डेयरी इसी रास्ते से जाना पड़ता है महिलाए पुरुष कीचड़ से गुजरते हैं।
खामोर गांव को गुलाबपुरा,शाहपुरा सहित हिंदुस्तान जिंक को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य रास्ता है जहा से रोजाना हजारों राहगीर गुजरते हैं इसके हालत ये की की कई बार तो दुर्घटना होते होते बची है।वही इसी रास्ते डेयरी है जिसमे रोजाना दुग्धदाता सुबह शाम इसी रास्ते से गुजरते हैं वही शाहपुरा,गुलाबपुरा सहित रामपुरा, कल्याणपुरा बहका खेड़ा सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है ग्रामीणों का कहना है की सड़क बनाने से अच्छा था वैसा ही सड़क होता कीचड़ और मुसीबत से तो निजात मिलती।