पनोतिया ने जिम्नास्टिक व योगा में फिर लहराया परचम

पनोतिया ने जिम्नास्टिक व योगा में फिर लहराया परचम
X

शाहपुरा पेसवानी ! शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत द्वितीय ग्रुप में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता बीरधोल कोटड़ी तथा तृतीय ग्रुप में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन कुंचलवाड़ा, जहाजपुर विद्यालय में किया गया l योगा में 17 वर्ष छात्र व 19 वर्ष छात्रा तथा जिम्नास्टिक में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में पनोतिया विद्यालय ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया l

टीम कोच ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि योगा में विद्यालय के चार खिलाड़ी हर्षित जांगिड़, त्रिलोक कुमावत, विकास खाती व कोमल गुर्जर बीकानेर के नोखा में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रही राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं l इसी प्रकार 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक डीग जिले के कुम्हेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में विद्यालय की तीन खिलाड़ी छात्राएं गिरिजा कुमावत, पूजा गुर्जर और सुरता कालबेलिया भाग लेगी l टीम प्रभारी मेघा चौधरी के अनुसार जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में पनोतिया विद्यालय की छात्रा टीम ने जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे वर्ष भी चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया l टीम के वापस लौटने पर खिलाड़ियों, कोच ओम प्रकाश चौधरी तथा टीम प्रभारी मेघा चौधरी का ग्रामीणों द्वारा स्वागत कर बधाई दी गई l

Next Story