पटवार संघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

X
By - vijay |9 Sept 2025 1:52 PM IST
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा–राजस्थान पटवार संघ उपशाखा शाहपुरा द्वारा DCS गिरदावरी में लोकेशन डिसेबल कराने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।ज्ञापन में प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से विकट स्थिति हो रही उत्पन्न, खेतों में भरा हुआ हैं पानी रास्ते में जल भराव होने से खेतों पर जाना हुआ असंभव।
अल्प समय में गिरदावरी पूर्ण हो सके एवं नुकसान खराबा की 7D रिपोर्ट अतिशीघ्र तैयार हो सके।
तहसील उप शाखा अध्यक्ष बजरंग लाल सैनी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन।
इस मे उपशाखा उपाध्यक्ष सरिता,पटवारी डूंगर राम चौहान,महेश कुमार रैगर,प्रदीप अग्रवाल,मनोज चावला,अजय खटीक,ऊषा मीणा, धनसुखी कुमावत, आसाराम मीणा,मोहम्मद शकील अली रहे उपस्थित।
Tags
Next Story
