शाहपुरा भाणा गणेशजी मंदिर के सामने सड़क पर भरे पानी से परेशान लोग, पार्षद रचना मिश्रा ने जताई नाराजगी

शाहपुरा भाणा गणेशजी मंदिर के सामने सड़क पर भरे पानी से परेशान लोग, पार्षद रचना मिश्रा ने जताई नाराजगी
X

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा।भाणा क्षेत्र स्थित गणेशजी मंदिर के बारिश के समय सामने मुख्य सड़क पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है।राहगीरों और स्थानीय निवासियों को आए दिन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में नगर परिषद की विपक्ष की नेता और पार्षद रचना मिश्रा ने गहरी नाराजगी जताई है।

रचना मिश्रा ने बताया कि उन्होंने स्वयं नगर परिषद आयुक्त को फोन पर इस समस्या की सूचना दी थी, लेकिन समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "जब एक चुने हुए पार्षद की बात नहीं सुनी जा रही है, तो आमजन की सुनवाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है?"

स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी:गणेश जी मंदिर के सामने स्थित यह मुख्य मार्ग स्कूल, मंदिर और कॉलोनी को जोड़ता है। जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से हल्की बारिश के बाद भी यहां पानी जमा हो जाता है। इससे राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को।नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप:मिश्रा ने नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में साफ-सफाई और नाली निर्माण जैसे बुनियादी कार्य भी ठप पड़े हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे जन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी।निवासियों की मांग:

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द रोड पर भरे पानी की निकासी की जाए और स्थायी समाधान के लिए नाली निर्माण या सड़क ऊंची करने जैसे ठोस कदम उठाए जाएं।

Tags

Next Story