रामस्नेही संप्रदाय द्वारा फूलडोल महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

रामस्नेही संप्रदाय द्वारा फूलडोल महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया
X


शाहपुरा पत्रकार खुशराज वैष्णव| मोबाइल वैन द्वारा रामद्वारे में नि:शुल्क दंत चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर-अहमदाबाद की दंत विशेषज्ञ टीम द्वारा निःशुल्क दंत जांचे व परामर्श शाहपुरा में प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय द्वारा फूलडोल महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस मौके नगर परिषद शाहपुरा द्वारा से विशाल मेले का भी आयोजन होता है । इस वर्ष भी मेले अनेक रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन होना है । इसबार रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा संचालित मोबाइल डेंटल वैन श्रृद्धालुओं के आकर्षण का कैंद्र बनी हुई हैं। मेला चिकित्सा प्रभारी ने बताया की फूलडोल महोत्सव के चलते रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा के दंत चिकित्सा विभाग द्वारा शाहपुरा रामद्वारा में शिविर लगाकर दंतचिकित्सा वैन द्वारा श्रृद्धालुओं को नि:शुल्क दंत जांचें व दंत चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही हैं । दंत चिकित्सक पारिख ने बताया की इस मोबाइल दंत चिकित्सा वैन का आचार्य रामदयाल जी महाराज द्वारा ट्रस्टी जगदीश सोमानी की प्रेरणा से हाल ही में शुभारंभ हुआ हैं । मेले में दंत चिकित्सा वैन के साथ अहमदाबाद दंत चिकित्सा टीम में डॉ वैभव पारिख के साथ डॉ दृष्टि शास्त्री, डॉ असीता, डॉ बृजराज, प्रभु राम खिलेरी सुमन सालवी सुरेश सुथार आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Next Story